अब घर घर जाकर लगेगी कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत अब  घर-घर जाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही आज पीएम मोदी ने 12 राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात की और उनसे कोरोना और टीके से संबंधित जानकारी ली. पीएम ने कहा-अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां अब तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं लगी है। अब हर घर टीका, घर-घर टीका इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है.

सभी धर्मगुरु वैक्सीन के हिमायती हैं. कोई धर्मगुरु वैक्सीन का विरोध नहीं करते हैं. दो दिन पहले मेरी वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाक़ात हुई. वैक्सीन पर धर्मगुरूओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा.

आपके सामने एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है. इसका समाधान है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरुक किया जाए. आप धर्मगुरुओं के छोटे वीडियो बनाएं ताकि धर्मगुरु उन्हें समझाएं. मैंने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं से मदद की अपील की थी.

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के 40 से ज्यादा जिलों के डीएम से बात करते हुए कहा कि अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वह भी बनाएं.आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं. जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक हेल्थी कंपटीशन हो, इसका भी प्रयास हम कर सकते हैं.

आज तक जितनी प्रगति हमने की वह सब आपकी मेहनत से हुई है. लोगों ने दूरदराज के इलाकों में पैदल चलकर वैक्सीन पहुंचाई है लेकिन 1 बिलियन के बाद अगर हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो नया संकट आ सकता है. इसलिए हमारे यहां कहा जाता है कि बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here