काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर दीवारों पर भगत सिंह मोर्चा छात्र संगठन के नाम से ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे गए हैं. आश्चर्य की बात ये है कि भगत सिंह मोर्चा छात्र संगठन ने इस तरह की किसी भी प्रकार की गतिविधि में संलिप्त होने से इंकार किया है. उनका कहना है कि ये सब उनके छात्र संगठन को बदनाम करने की साजिश है. फिलहाल, छात्र संगठन की शिकायत पर पुलिस ने इन नारों को मिटाना शुरू कर दिया है.
बीसीएम के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के नारे लिखने का आरोप बेहद गलत है. हमने इसकी शिकायत बीएचयू प्रशासन और जिला प्रशासन से भी की है. ये उन्हीं लोगों की साजिश हो सकती है जो लोग अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ बोलने की वजह से पिछले कुछ दिनों से बीसीएम के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. इन लंपट छात्रों के खिलाफ लंका थाने में तरीर दी जा चुकी है.