हर साल नई iPhone सीरीज के लॉन्च के साथ ही Apple कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर देती है। इस बार 9 सितंबर को होने वाले एपल इवेंट में iPhone 17 Series के लॉन्च की उम्मीद है। नई सीरीज में अपडेटेड डिजाइन और बेहतर फीचर्स होंगे। इसके अलावा नई Apple Watch और नए Apple ईयरबड्स को भी पेश किया जा सकता है।
पुराने iPhone मॉडल्स बंद हो सकते हैं
टेकलूसिव की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लॉन्च के बाद iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भी 9 सितंबर के बाद डिस्कंटीन्यू किए जाने की संभावना है। पुराने मॉडल्स के साथ Apple Watch Ultra 2, Apple Watch Series 10 और AirPods Pro 2 Gen को भी बंद किए जाने की संभावना है।
इसका मतलब है कि इन प्रोडक्ट्स को आधिकारिक साइट से खरीदना संभव नहीं रहेगा और मैन्युफैक्चरिंग भी बंद हो जाएगी। हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart पर जब तक स्टॉक है, इन प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है। स्टॉक खत्म होने के बाद ये प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध नहीं होंगे।
Apple पुराने मॉडल्स को बंद करने का मकसद नई सीरीज को प्रमोट करना है। इसके साथ ही कुछ प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती भी की जाती है। इसका फायदा यह है कि नई सीरीज लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स पर कीमत कम होने से उपभोक्ता अतिरिक्त बचत कर पाएंगे।