पहलगाम आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात

दिल्ली दौरे पर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, यह भेंट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान हमले से जुड़े हालात और सुरक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा की गई।

पहलगाम आतंकी हमला: अब तक का सबसे बड़ा हमला

घटना मंगलवार दोपहर की है जब पहलगाम के निकट पर्यटन स्थल बैसरन—जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है—में आतंकी हमला हुआ। इसमें 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। यह हमला पुलवामा 2019 के बाद से घाटी में सबसे बड़ा माना जा रहा है।

उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को “आम नागरिकों पर पिछले वर्षों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक” बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पर्यटन गतिविधियां चरम पर हैं और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं।

हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली

अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर घनी झाड़ियों के बीच बने इस खुले पर्यटन स्थल पर अचानक पहुंचे और वहां मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here