अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब अभिनेता सोनू सूद भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं। इससे पहले अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना व युवराज सिंह को भी इस मामले में तलब किया जा चुका है।
कब और क्यों बुलाए गए सोनू सूद?
ईडी ने सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है। एजेंसी का आरोप है कि सूद ने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रमोशनल जुड़ाव किया, जो भारत में प्रतिबंधित है। माना जा रहा है कि यह ऐप अवैध सट्टेबाजी और धन शोधन जैसी गतिविधियों में लिप्त है।
जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों की ब्रांडिंग से इस प्लेटफॉर्म को कितना फायदा पहुंचा और क्या इसके चलते वित्तीय नियमों का उल्लंघन हुआ।