प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयक को हरी झंडी मिल गई। प्रस्तावित कानून के तहत ऑनलाइन सट्टेबाजी को दंडनीय अपराध माना जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। इस बिल में ऐसे गेमिंग ऐप्स को प्रतिबंधित करने का भी प्रावधान है, जिनका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है।
बुधवार को संसद में पेश हो सकता है विधेयक
सूत्रों के अनुसार, यह विधेयक बुधवार को सबसे पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा। हाल के महीनों में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए सट्टेबाजी और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। कई युवाओं ने इन ऐप्स के चलते अपनी जमा पूंजी गंवाई है, जबकि कुछ ऐप्स नकली इनाम और लालच दिखाकर लोगों को फंसाने का काम कर रहे थे।
सेलिब्रिटीज पर भी नजर
इन ऐप्स के प्रचार में फिल्मी कलाकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भी भूमिका सामने आई है। सरकार और जांच एजेंसियां अब उन चेहरों पर भी निगरानी रख रही हैं, जो ऐसे प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विधेयक ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध गेमिंग गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।