नई दिल्ली। दिवाली से पहले दिल्लीवालों को एक बड़ा तोहफा मिला है। अगले हफ्ते से राजधानी के लोग केपीओ, बीपीओ, रेस्टोरेंट, दवा दुकान, परिवहन और यात्रा सेवाओं समेत 300 से अधिक प्रतिष्ठानों से 24 घंटे सर्विस प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने साल 2016 से लंबित ऐसे 314 आवेदनों को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलजी ने इस संबंध में 7 दिनों के भीतर अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।