भाजपा के दिग्गज नेता बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पीएम आवास पर बीजेपी के कोर नेताओं की यह बैठक आगामी चुनावों और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर की जा रही है। पीएम मोदी के साथ जारी इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक सरकार और संगठन को लेकर पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस मीटिंग में बीजेपी संगठन में किए गए बड़े फेरबदल को लेकर अभी तक जो मंथन हुआ है उस पर पीएम मोदी से चर्चा की जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह मीटिंग बहुत अहम होने वाली है, जिसमें बड़े स्तर पर राजनीतिक विचार विमर्श की उम्मीद है।
बता दें कि कुछ ही महीनों के अंदर देश में तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में किसकी क्या भूमिका रहेगी और इन राज्यों में चुनावी समीकरण कैसे रहेंगे, इन बातों पर चर्चा होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी से यूसीसी समेत तमाम राजनीतिक विषय पर भी चर्चा कर सकते हैं।