हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू उपमंडल के कांगरका गांव के निवासी मोहम्मद तारीफ (पुत्र हनीफ) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हाल ही में राजाका गांव से पकड़े गए अरमान नामक युवक की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसे जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था।
गोपनीय सूचनाएं व्हाट्सएप से भेजने का आरोप
तारीफ पर आरोप है कि वह भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज रहा था। इस आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, आधिकारिक गुप्तचर अधिनियम 1923 और देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायत में पाकिस्तान के नागरिक आसिफ बलोच और जाफर का भी नाम शामिल किया गया है, जो उस समय दूतावास में कार्यरत थे।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
हरियाणा पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि तारीफ भारतीय सेना की गतिविधियों और रक्षा तैयारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाकिस्तान तक पहुंचा रहा है। साथ ही, वह लोगों को पाकिस्तान के लिए वीजा दिलवाने में भी सहायता करता था। इसी सूचना के आधार पर विशेष पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसी ने तावडू सीआईए व सदर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रविवार शाम उसे बावला गांव में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से हिरासत में लिया।
मोबाइल से मिलीं संदिग्ध सामग्री
गिरफ्तारी के वक्त तारीफ ने अपने मोबाइल से कुछ चैट हटाने की कोशिश की, लेकिन जांच में उसके फोन से पाकिस्तानी नंबरों के साथ की गई चैट, फोटो, वीडियो और सेना से संबंधित चित्र बरामद हुए हैं। वह दो अलग-अलग सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी संपर्कों से लगातार जुड़ा हुआ था। जांच में यह भी सामने आया है कि तारीफ नियमित रूप से दूतावास में कार्यरत आसिफ बलोच को गोपनीय जानकारी भेजता था, जिसके बदले उसे पैसे मिलते थे।
दूसरे कर्मचारी से भी संबंध
आसिफ बलोच के स्थानांतरण के बाद तारीफ ने दूतावास में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी, जाफर से भी संपर्क स्थापित किया और उसे भी भारत की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दीं। इस पूरे घटनाक्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। तावडू के सदर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।