शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गेट नंबर 8 (अजमेरी गेट) के पास एक संदिग्ध नीले रंग का सूटकेस दिखने की सूचना मिली। कॉलर ने दावा किया कि बैग में बम हो सकता है। तुरंत दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान बैग से केवल कपड़े बरामद हुए और कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे एक कॉल आई थी, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और कोई खतरा नहीं मिला है।
दिल्ली में पहले भी आ चुकी हैं बम की फर्जी धमकियां
इससे पहले भी राजधानी में कई बार फर्जी बम की धमकियां दी जा चुकी हैं। 21 अप्रैल को द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित एसडीएम दफ्तरों को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और बम स्क्वॉड के साथ सभी स्थानों की गहन जांच की गई। घंटों चली जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, और बाद में इन कॉल्स को झूठा करार दिया गया।