पवन कल्याण की नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिलीज, फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने दर्शकों में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है और लोग भारी संख्या में थिएटर्स पहुंच रहे हैं।

थिएटर में उमड़ी खुशी
फिल्म खत्म होने के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस खुशी से झूमते, नाचते और चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों ने पवन कल्याण की जमकर तारीफ की और फिल्म को ‘ओजी’ बताया।

थिएटर के बाहर जश्न
हैदराबाद के सुदर्शन थिएटर के बाहर भी उत्साह देखने को मिला। फैंस हाथों में पवन कल्याण के पोस्टर और कटआउट लेकर खड़े थे। थिएटर के बाहर आतिशबाजी भी की गई, जबकि कुछ लोग अभिनेता की तरह कॉस्प्ले कर उत्सव का हिस्सा बने।

फिल्म की कहानी और कास्ट
सुजीत निर्देशित इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ प्रियंका मोहन और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है। कहानी ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) नामक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल बाद मुंबई लौटता है ताकि अपराधी ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) को खत्म कर सके।

फैंस के इस उत्साह और थिएटर में दिखाए गए जश्न को देखकर साफ है कि पवन कल्याण का नया अवतार इस फिल्म में दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here