पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट: ब्लॉक डील के चलते 5% से अधिक टूटा स्टॉक

मंगलवार का सत्र पेटीएम के शेयर धारकों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। बाजार खुलते ही कंपनी का स्टॉक 5% से अधिक गिरकर 823 रुपए पर आ गया। इस गिरावट का मुख्य कारण पेटीएम के शेयरों में हुई बड़ी ब्लॉक डील को माना जा रहा है। सोमवार को शेयर का भाव 866 रुपए पर बंद हुआ था।

एंट फाइनेंशियल ने बेची हिस्सेदारी

अलिबाबा ग्रुप की सहायक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम (One 97 Communications Ltd) के लगभग 1.70 करोड़ शेयरों को ब्लॉक डील के माध्यम से बेच दिया। यह 4.1% हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, इस डील में खरीदार कौन है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ब्लॉक डील का पूरा विवरण

एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम के 4.1% हिस्से की बिक्री से करीब 2200 करोड़ रुपए जुटाए। इस ब्लॉक डील में शेयर की फ्लोर प्राइस 809.7 रुपए रखी गई थी, जो सोमवार के 866 रुपए के बंद भाव से करीब 6% कम है।

पेटीएम के शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को पेटीएम के शेयर में 4% की तेजी देखी गई थी। पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 147% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले तीन महीने में 12% और एक महीने में 1% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है। पेटीएम के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1062 रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here