राज्यपाल से डिग्री लेने से पीएचडी स्कॉलर का इनकार, कुलपति से ली उपाधि

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली स्थित मनोनमनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक पीएचडी स्कॉलर ने राज्यपाल आर.एन. रवि से डिग्री लेने से मना कर दिया। छात्रा जीन जोसेफ ने मंच पर विश्वविद्यालय के कुलपति एम. चंद्रशेखरन से उपाधि ग्रहण की। उनका कहना था कि राज्यपाल के कामकाज तमिलनाडु के हितों और संस्कृति के खिलाफ रहे हैं, इसलिए उन्होंने विरोध स्वरूप यह कदम उठाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राज्यपाल और छात्रा दोनों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

राज्यपाल-सरकार के बीच पुराने मतभेद
आर.एन. रवि 2021 से तमिलनाडु के राज्यपाल हैं और कई फैसलों को लेकर वे पहले भी विवादों में रहे हैं। कार्यकाल की शुरुआत में उन्होंने एक कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाया था। वर्ष 2023 में उन्होंने राज्य सरकार के 12 में से 10 विधेयक विधानसभा को वापस कर दिए और बाकी 2 को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था।

तनाव तब और बढ़ा जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका पर कहा कि राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास ऐसे मामलों में स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार नहीं है और उन्हें मंत्रिपरिषद की सलाह पर ही कार्य करना चाहिए। लंबे समय से जारी इन मतभेदों के बीच, पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में राज्यपाल को इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here