नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की भी मांग की है। केजरीवाल ने बुधवार को ये अपील की।
केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा, ‘नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में लक्ष्मी और गणेश के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।’
‘इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं?’
केजरीवाल ने कहा, ‘जैसा कि मैं कह चुका हूं कि हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास करना है। लेकिन इसके साथ ही हमें देवी-देवताओं के आशीर्वाद की आवश्यकता है। नोटों पर गणेश की तस्वीर होने पर पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा। एक तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी और दूसरी तरफ गांधी जी।’
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘अगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है, गणेश जी को चुन सकता है, तो हम भी कर सकते हैं… मैं इसके लिए अपील करने के लिए कल या परसों केंद्र को पत्र लिखूंगा…हमें आर्थिक स्थिति से निपटाने के प्रयासों के अलावा सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की आवश्यकता है।’
बता दें कि इंडोनेशिया के 20,000 रुपये के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर लगी गुई है।
केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव का भी जिक्र किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली के लोग भाजपा को खारिज कर देंगे।’ उन्होंने साथ ही दावा किया कि दिल्ली के निवासियों के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।