ब्राजील के उत्तरी अमेजन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सहित 14 लोगों की मौत

ब्राजील के अमेजॉनस राज्य में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस में हुई। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मृतकों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।

अमेजॉनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख हुआ। हमारी टीमें जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं। मेरी सहानुभूति और प्रार्थना मृतकों के परिवारों और रिश्तेदारों के साथ है।

इससे पहले, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने विमान दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह घटना की जांच कर रही है, लेकिन मौतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि हम इस कठिन समय में हादसे में जान गंवाने वालों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी जानकारी दी जाएगी।

खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 
मीडिया रिपोर्ट में सिविल डिफेंस के हवाले से कहा गया है कि इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब विमान उतरने की कोशिश कर रहा था। इस विमान से मनौस से उड़ान भरी थी। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः खराब मौसम के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी।

इटली में कलाबाजी दिखाते समय सेना का विमान गिरा, बच्ची की मौत
वहीं, इटली की वायुसेना का एक विमान कलाबाजी दिखाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। जमीन पर उसकी चपेट में आकर पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा इटली के उत्तरी शहर तूरीन कैसल हवाईअड्डे के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान या उसका कोई हिस्सा सड़क पर जा रही कार पर गिर गया, जिसमें बच्ची अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी। इसमें नौ साल का एक बच्चा और बच्ची के माता-पिता बुरी तरह झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पायलट विमान से पैराशूट के सहारे कूद गया, लेकिन वह भी झुलस गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here