पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया।

इसके अलावा, पीएम मोदी आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here