पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द हो गया है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने दौरे को रद्द करते हुए ट्वीट कर कहा कि वो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि वो कोविड स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में 4 रैलियां होनी थी, जिसमें 500 लोगों को ही रहना था. प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर बीजेपी ने काफी तैयारियां की थी.
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब बस दो चरणों का चुनाव बाकी रह गया है. आखिरी दो चरणों का चुनाव 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को है और फिर नतीजे 2 मई को आएंगे. बाकी चार राज्यों (तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और केरल) के विधानसभा चुनावों नतीजे भी इसी दिन आएंगे.
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करने और इसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को पिछले कुछ हफ्तों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के प्रयासों पर जानकारी दी.
बाद में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो. उन्होंने मंत्रालयों को ऑक्सीजन के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए अलग-अलग नए तरीकों का पता लगाने के लिए भी कहा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राज्यों से ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है.