प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भारत-ईयू के प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चर्चा की और इसके लिए उनका समर्थन व्यक्त करने पर आभार जताया। दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत में यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के उपायों और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया कि जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और यूक्रेन संकट को जल्दी हल करने में साझा रुचि दोहराई। उन्होंने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने और IMEEC पहल के तहत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए मेलोनी का धन्यवाद किया।

भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक प्रस्तावित FTA को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं। दोनों पक्ष नई दिल्ली में 13वें दौर की वार्ता कर रहे हैं। भारत-ईयू FTA की बातचीत जून 2022 में आठ साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हुई थी। IMEEC पहल 2023 में दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतिम रूप दी गई। इस पहल का उद्देश्य सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप को जोड़ते हुए एक व्यापक सड़क, रेल और शिपिंग नेटवर्क तैयार करना है, जिससे एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिमी देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक एकीकरण बढ़ सके।

साथ ही, पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमाद अल-थानी से भी फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने दोहा में इस्राइली हमले को कतर की संप्रभुता का उल्लंघन बताया। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि भारत कतर की संप्रभुता का सम्मान करता है और क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ ठोस रुख बनाए रखेगा। उन्होंने संवाद और कूटनीतिक समाधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि इस्राइल ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमला किया था, जब वे गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here