पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किया कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में आयोजित एक समारोह के दौरान परियोजनाओं का उद्घाटन, आधारशिला रखी और विभिन्न कार्यों की शुरुआत की. 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा था.

उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है.

पीएम मोदी ने मंदिर हसौद के रास्ते अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत तीन लाभार्थियों को घरों की चाबियां (प्रतिकृति) सौंपी.

33,700 करोड़ से अधिक परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण

पीएम मोदी ने एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1x800MW) की आधारशिला रखी, जो बिलासपुर जिले में स्थित है और इसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है. यह पिट हेड परियोजना उच्च विद्युत उत्पादन दक्षता के साथ नवीनतम अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है.

हमारी सरकार तेजी से गारंटियां पूरा कर रही

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है. इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है. हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है. इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है.

हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि हम आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं. हमने आपके लिए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान शुरु किया है. आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती हैं. पहली बार हमारी सरकार ने ऐसे अति पिछड़े आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं. ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है. छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है. हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here