एनएक्सटी सम्मेलन में दुनिया की कई मशहूर हस्तियों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को NXT सम्मेलन में ‘न्यूजएक्स वर्ल्ड’ चैनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान अब रंग ला रहा है, क्योंकि भारतीय उत्पाद वैश्विक हो रहे हैं और दुनिया भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. भारत अंतहीन नवाचारों, किफायती समाधान खोजने और उन्हें दुनिया को उपलब्ध कराने का देश बन रहा है. दुनिया 21वीं सदी के भारत को उत्सुकता से देख रही है. दुनिया भर से लोग भारत आकर इसे समझना चाहते हैं.

इस मौके पर पीएम मोदी ने सम्मेलन में दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने एक्स पर एनएक्सटी सम्मेलन में प्रमुख रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग आर्टेमयेव, माइक मासिमिनो, प्रोफेसर वेसलिन पोपोवस्की, डॉ. एन लिबर्ट, कार्लोस मोंटेस, अमेरिकी लेखक एलेक रॉस, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं.

अपने मित्र रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की- PM

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अलग-अलग पोस्ट में सभी से अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. अमेरिकी लेखक एलेक रॉस के बारे में एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज एलेक रॉस से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने एक विपुल विचारक और लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाई है जो नवाचार और सीखने से संबंधित पहलुओं पर जोर देते हैं.’

वहीं, उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘एनएक्सटी कॉन्क्लेव में अपने मित्र रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की. मैं हमेशा हमारी बातचीत का इंतजार करता हूं और विभिन्न मुद्दों पर उनके नजरिए की प्रशंसा करता हूं.’

पीएम मोदी ने एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘मेरे अच्छे मित्र और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मिलकर बहुत खुशी हुई. वह हमेशा भारत के मित्र रहे हैं. हम सभी ने उन्हें अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान बाजरे का आनंद लेते देखा है.’ वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘दशकों से दुनिया भारत को अपना ‘बैक ऑफिस’ कहती रही है. अब भारत दुनिया की नई फैक्ट्री बन रहा है। हम अब सिर्फ वर्कफोर्स नहीं रह गए हैं, बल्कि एक विश्व शक्ति बन रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here