पीएम मोदी पहुंचे गोरखपुर, एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गोरखपुर और काशी के दो द‍िवसीय दौरे पर हैं। पहले द‍िन गोरक्षनगरी में पीएम करीब दो घंटे गुजारेंगे। वहीं काशी में पीएम रात्र‍ि व‍िश्राम भी करेंगे। काशी में पीएम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयार‍ियां भी परखेंगे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here