पीएम मोदी का सऊदी में भव्य स्वागत, फाइटर जेट्स ने किया एस्कॉर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं. सऊदी में पीएम मोदी को रॉयल सऊदी वायु सेना के F15 विमानों के द्वारा वहां सुरक्षा प्रदान की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते संबंधों एक पोस्ट में चर्चा की. उन्होंने सऊदी अरब को एक भरोसेमंद दोस्त और रणनीतिक सहयोगी बताया. उन्होंने कहा कि 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद के गठन के बाद से द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण विस्तार पर जोर दिया गया है.

पीएम मोदी ने एक पोस्ट में क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इन्विटेशन पर सऊदी अरब की दो दिनों की राजकीय यात्रा पर जाने की जानकारी थी. प्रधानमंत्री मोदी के खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जल्द ही जेद्दा पहुंच सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में दोनों देशों ने लाभ और मजबूत साझेदारी विकसित की है.

पूरे विश्व के लिए मिलकर काम करेंगे

अरब न्यूज़ के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब एक साथ आगे बढ़ते रहेंगे. ये शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए, न केवल हमारे लोगों के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे.

सऊदी अरब रक्षा बाजार पर ग्लोबलडाटा की जानकारी के मुताबिक, किंगडम मध्य पूर्व क्षेत्र में बोइंग-निर्मित रक्षा प्लेटफार्मों के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है. इसकी रॉयल एयर फोर्स के पास 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल जेट फाइटर्स सर्विस में हैं. पीएम मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here