पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा की, वैक्सीन की बर्बादी को कम करने पर दिया जोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि टीकों की बर्बादी को कम करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने से लेकर राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी रोकने पर चर्चा की गई। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने बयान में कहा कि सरकार अधिक उत्पादन इकाइयों, वित्तपोषण, कच्चे माल की आपूर्ति आदि के संबंध में टीका निर्माताओं की मदद कर रही है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को टीकाकरण प्रक्रिया को लोगों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए तकनीकी मोर्चे पर किए जा रहे उपायों से अवगत कराया। 

पीएमओ ने बताया कि इस दौरान उन्हें टीकों की वर्तमान उपलब्धता और इसे बढ़ाने के लिए रोडमैप की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों में टीकाकरण कवरेज की जानकारी ली और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि वैक्सीन बर्बादी अभी भी अधिक हो रही है और इसे कम करने की जरूरत है।

समीक्षा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here