पीएम मोदी ने की पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात, निशानेबाज ने जताया आभार

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीत लिया। उनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी। वहीं, मनु ने भी उनका आभार जताया।

पीएम मोदी ने पहले मनु को ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक ऐतिहासिक पदक। बहुत बढ़िया, मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए। कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।”

इसके जवाब में मनु ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। मैं सरकार को सभी समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। इसका बहुत मतलब है।” इसके बाद पीएम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मनु भाकर को फोन पर बधाई दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों के बीच एक लंबी बातचीत हुई। पीएम से बात के बाद निशानेबाज ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि “उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला।हमारी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here