अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे साल 2001 में गुजरात में आए भूकंप पीड़ितों के लिए निर्मित एक स्मारक और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। राज्य सरकार के अधिकारियों के जरिए साझा किए गये संभावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी (Pm Modi) 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) पर एक समारोह को संबोधित करेंगे। इस समारोह में सैकड़ों बुनकर चरखा चलाएंगे। वहीं गुजरात में चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम का इस तरह का अब तक कोई संभावित शेड्यूल नहीं है।
कच्छ में ‘स्मृति वन’ का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम यहां ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन व भूमि पूजन करेंगे। ‘स्मृति वन’ कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया स्मारक है। इसे पीएम मोदी ने गुजरात का सीएम रहते बनाने के लिए सोचा था। दरअसल 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में 13,000 से अधिक लोग मारे गए थे। उन्हीं की श्रद्धांजलि के रूप में मोदी ने इस स्मारक की अवधारणा रखी थी। जो कि अब साकार होता दिख रहा है।
‘स्मृति वन’ स्मारक-सह संग्रहालय की अवधारणा मोदी ने उस दौर में रखी थी, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वहीं अब जब नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं तो वे देश के प्रधानमंत्री हैं। अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी भुज के कच्छ विश्वविद्यालय मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं तय कार्यक्रम के मुताबिक इसी जगह से वे सरहद डेरी के नये संयंत्र और भुज-भीमसार राजमार्ग समेत अनेक परियोजनाओं का आरंभ भी करेंगे।