पीएम-किसान योजना की अगली किस्त 25 दिसंबर को जारी करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

पीएमओ ने कहा है कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, ”पीएम-किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसान अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा करेंगे.” इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है.

यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है, जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं. किसान सरकार के इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

यह केंद्र सरकार की स्कीम है. इसका एलान 1 फरवरी 2019 को आए बजट में किया गया था. इस स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. ऐसे किसान परिवार को इस योजना का लाभ मिलता है जिनकी कुल जमीन 2 हेक्टेयर तक होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here