पीएम मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, कलश में जल लेकर पहुंचे बाबा विश्वनाथ के मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने से पहले गंगा में डुबकी भी लगाई। वह क्रूज से ललितघाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही कलश से सूर्य को गंगा से अर्ध भी दिया। गंगा स्नान के दौरान भी पीएम मोदी अभिभूत दिखाई दिये। उन्होंने कलश को हाथों में लिये-लिये ही कई डुबकियां लगाई। डुबकी लगाने के बाद गंगा का पूजन भी किया। 
 
यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरा और बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए। बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के बाद पीएम मोदी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने से पहले काल भैरव में उन्होंने पूजन किया। काल भैरव मंदिर से बाहर निकलने पर गुजराती समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने गाड़ी रुकवाई और गुजराती समाज की ओर से उनको पगड़ी पहनाई गई। इत्र लगाया गया और गोपाल मंदिर का प्रसाद भी दिया गया। मोहन भाई सोनावले ने पीएम को पगड़ी पहनाई।

वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने कहा कि वह यहां पहुंच कर अभिभूत हैं। मोदी ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने बाद काल भैरव मंदिर में लगभग 11 बजे पूजा अर्चना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। 

मोदी ने योगी के साथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवनों का मुआयना किया। इसके बाद वह गंगा के तट पर जेटी पहुंचे। जेटी पर तैनात रो-रो बोट ‘अलकनंदा’ पर सवार होकर मोदी और योगी ने ललिता घाट तक का लगभग 20 मिनट का सफर तय किया। इस बीच गंगा तट पर खड़े स्थानीय लोगों और मंदिर परिसर में पहुंचे दर्शनार्थियों का मोदी ने अलकनंदा से अभिवादन स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here