चैत्र नवरात्र पर बनारस को करीब 1800 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को पांच घंटे के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1800 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और 20 का लोकार्पण करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना 644.49 करोड़ रुपये की है। कैंट से गोदौलिया तक पांच स्टेशन बनेंगे। 

संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से वाराणसी आएंगे। सबसे पहले कन्वेंशन सेंटर में होने वाले क्षय रोग की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में ही विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे तक वाराणसी में रहेंगे, फिर विशेष विमान से रवाना दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

 मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 1781 करोड़ 90 लाख रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। विकास परियोजनाओं की सूची बन गई है। इसका ब्योरा शासन को भी उपलब्ध करा दिया गया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) भवन बन गया है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसके बाद नए एटीसी भवन से ही हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा।

50 बुद्धिजीवियों से संवाद भी करेंगे पीएम मोदी

जर्मन हैंगर पंडाल की तैयारी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित मैदान में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह की तैयारियां चल रही हैं। तीन जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। इनमें करीब 20  हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मैदान के दूसरे हिस्से में भी 20 हजार लोग बैठक सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मजबूत मंच भी बनाया जा रहा है। मंच पर 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं, लेकिन कुछ प्रमुख लोगों को ही बैठने को मिलेगा।

प्रधानमंत्री की आगमन को देखते हुए मंच के आसपास पांच सेफ हाउस भी बनाए जा रहे हैं। एक सेफ हाउस प्रधानमंत्री, दूसरा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, तीसरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चौथा पीएमओ व पांचवां प्रधानमंत्री का लोगों से संवाद के लिए रहेगा। प्रधानमंत्री शहर के 50 बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे। खेलो बनारस में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों से भी मिलेंगे।

राज्यापल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे

वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा (फाइल)

प्रधानमंत्री के मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित कुछ स्थानीय नेताओं को भी प्रधानमंत्री के मंच पर जगह मिल सकती है।

जनसभा में आएगी 50 हजार से ज्यादा भीड़

वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा भी करेंगे। इसकी तैयारियों में भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाइयां जुटी हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। हर क्षेत्र से छह से सात हजार लोगों को बुलाया गया है। इसकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गई है। जिले के प्रभारी व कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक जिले में डेरा डाले हैं।

वह पार्टी की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने से पहले 21 से 23 मार्च के बीच स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। हर वार्ड में सफाई होगी। इसमें पार्टी नेता व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • 644.49 करोड़ से  कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण।
  • 308.09 करोड़ से भगवानपुर में 55 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।
  • 206.92 करोड़ से  सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास व आधुनिकीकरण फेज-2 और 3।
  • 186.72 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्र की 59 पेयजल परियोजनाओं की शुरूआत।
  • 45 करोड़ से आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना।
  • 2.16 करोड़ से काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भरथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण।
  • 3.15 करोड़ से 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल लगेंगे
  • 0.99 लाख से गंगा घाट पर चेजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • 46.49 करोड़: ग्रामीण पेयजल की 19 परियोजनाएं।
  • 28.23 करोड़: बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक।
  • 19.49 करोड़ ट्रांस वरूणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना।
  • 15.78 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण।
  • 17.24 करोड़: भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट।
  • 5.89 करोड़: कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट।
  • 13.32 करोड़: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2
  • 9 करोड़ करोड़: सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण।
  • 6.73 करोड़- सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण।
  • 4.94 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर-महेशपुर में अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य।
  • 3.08 करोड़: शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास।
  • 2.86 करोड़: सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण।
  • 2.24 करोड़: जाल्हूपुर में विद्युत पशु शवदाह गृह का निर्माण।
  • 2.64 करोड़: 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हॉल का निर्माण।
  • 1.3 करोड़: पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य।
  • 1.33 करोड़: फूलपुर में बैरक व विवेचना कक्ष।
  • 1.16 करोड़: बड़ागांव में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण।
  • 2.99 करोड़-राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास।
  • 1.84 करोड़- महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास।
  • 2.86 करोड़- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्कों, कुंड का सुंदरीकरण व पुनिर्विकास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here