पीएम मोदी 3 जनवरी को दिल्ली में 1645 नए फ्लैटों की सौंपेंगे चाबियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर 1500 से अधिक परिवारों को बड़ा तोहफा देंगे. पीएम 3 जनवरी को दिल्ली में झुग्गी वासियों को नए घर मुहैया कराएंगे. वह अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स योजना के तहत परिवारों को 1645 नए फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे. इन फ्लैटों का निर्माण डीडीए की ओर से ‘जहां, झुग्गियों, वहां घर’ योजना के तहत किया गया है.

इससे पहले साल 2022 में भी पीएम मोदी ने दिल्ली के 575 लोगों लोगों को फ्लैटों का तोहफा दिया था. पीएम ने विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के 575 लोगों को फ्लैट की चाबी दी थी. इसके अलावा परिवारों को फ्लैट से जुड़े कागजात भी सौपे गए. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में इन सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत कुल 3074 फ्लैटों का निर्माण किया था. इसमें से 575 फ्लैट पूरी तरह से तैयार हो गए थे. जिसके पीएम ने लाभार्थी परिवारों को सौंप दिया.

क्या है स्वाभिमान फ्लैट्स योजना?

स्वाभिमान आवास योजना उन सभी के लिए नई आवास योजनाएं पेश करती है जो एनसीआर में अपना घर खरीदने के इच्छुक हैं. इस योजना में नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में किफायती आवास योजना शामिल है. इस योजना के तहत मिगसन, महागुन, सुपरटेक और अजनारा किफायती अपार्टमेंट प्रधानमंत्री आवास योजना दे रहे हैं. स्वाभिमान होम्स आपका घर, आपका सम्मान आगामी आवास योजनाओं की मुख्य टैगलाइन है.

जनवरी-फरवरी में होगा विधानसभा चुनाव

दिल्ली में जनवरी-फरवरी में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए राजधानी की सियासत भी गरमा गई है. एक तरफ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी है तो दूसरी ओर विपक्ष में बीजेपी और कांग्रेस हैं. पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी के साथ-साथ नई-नई योजनाओं के ऐलान का सिलसिला भी जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here