नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 जून को अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट (future vision of Ayodhy) देखेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) वर्चुअल मीट में पीएम मोदी को आधुनिकीकरण, सड़कों, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे समेत अयोध्या के विकास के भविष्य का विजन डाक्यूमेंट पेश करेंगे. 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू होगी. इस वीसी में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य 13 सदस्य शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. जबकि प्रेजेंटेशन प्रमुख सचिव आवास विकास देंगे.