PM मोदी की अपील,एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के लिए जलाएं

पूरे देश भर में 14 नवंबर को धूम-धाम से दिवाली मनाई जाएगी. पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक दीया सीमा पर तैनात बेटे-बेटियों के नाम जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं. 

पीएम मोदी ने सेना की बहादुरी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इस दीवाली आईए हम भी एक दीया जवानों की बहादुरी की सलाम करने के लिए जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं. शब्द हमारे सैनिकों के लिए उनके अनुकरणीय साहस के लिए उनके प्रति आभार की भावना के साथ न्याय नहीं कर सकते. सीमाओं पर मौजूद लोगों के परिवारों के लिए भी हम उनके आभारी हैं.’

पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली सेना के जवानों के साथ मना सकते है. पीएम मोदी इस बार राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर दीवाली मना सकते हैं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी इस मौके पर उनके साथ रह सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस बार वे सरहद पर बनी लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे. इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here