बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 94 सीटों पर जारी मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के बाद अब सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. अररिया की रैली में मोदी ने बिहार के विपक्ष दलों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान मोदी ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. इन जिलों की सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. बिहार में चल रहे चुनावों में मोदी की यह चौथी और अंतिम अभियान यात्रा है.
13:36 (IST)
भारत माता के विरोधी एकजुट होकर वोट मांग रहे हैं- मोदी
13:36 (IST)
जंगलराज वालों के साथियों को भारत माता की जय बोलने से बुखार आ जाता है- मोदी
13:36 (IST)
बिहार के वीर देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे देते हैं. लेकिन जंगलराज के साथी चाहते हैं आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं- मोदी
13:34 (IST)
उन लोगों से सतर्क रहना है, जिनका इतिहास जंगलराज का है. जो अपने परिवार के लिए जीते है, जिन्हें बिहार की मर्यादा, मान-सम्मान से कुछ लेना देना नहीं- मोदी
13:31 (IST)
लोकल सामान खरीदने से दीवाली सिर्फ आपके ही नहीं, उस व्यक्ति के घर में होगी जहां से आप सामान लाएंगे- मोदी
13:30 (IST)
आने वाले त्योंहारों में लोकल चीजें ही खरीदें- मोदी
13:29 (IST)
सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के कारण हमारे जूट किसानों को सीधा लाभ हो रहा है, जूट उद्योग को हो रहा है- मोदी
13:28 (IST)
NDA सरकार हमारे किसानों के उत्पादों को कितना संरक्षण दे रही है, इसका बहुत बड़ा उदाहरण है हमारा जूट से जुड़ा सेक्टर-
13:26 (IST)
सरकार ने निर्णय लिया है कि अब अनाज की पैकेजिंग सिर्फ जूट के बोरे में ही होगी- मोदी
13:24 (IST)
आज देश सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रहा है- मोदी
13:22 (IST)
मुद्रा योजना के तहत बिहार में करीब ढाई करोड़ ऋण बिना गारंटी के आवंटित किए जा चुके हैं- मोदी
13:19 (IST)
जनधन योजना है, जिसके कारण कोरोना काल में भी बिहार के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंच पाई है- मोदी
13:19 (IST)
जनधन योजना के कारण, कोरोना के इस संकट काल में बिहार की लाखों बहनों के बैंक खाते में सीधे सैकड़ों करोड़ रुपए जमा हो पाए हैं- मोदी
13:18 (IST)
बीते दशक में नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव रखी है. बिहार में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाएं आज गांव-गांव पहुंच चुकी हैं- मोदी
13:15 (IST)
जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है। जुबान पर बार-बार गरीब का नाम वालों ने गरीब को ही चुनाव से दूर कर दिया था. बिहार के गरीब को अपनी मर्जी की सरकार बनाने का अधिकार ही नहीं था- मोदी
13:07 (IST)
चुनाव में पहले हिंसा और बूथ लूटने की खबर छाई रहती थी, लेकिन आज बिहार लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है- मोदी
13:05 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
13:04 (IST)
बिहार का गरीब, यहां की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है- मोदी
13:03 (IST)
बिहार के जंगलराजवालों ने जो काम किया, उसे जनता भली-भांति जानती है- मोदी
12:17 (IST)
कुछ लोगों को ये परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है. मोदी चुनाव इसलिए जीतता है क्योंकि माताओं-बहनों की चिंता दूर करने का काम मोदी करता है. इसलिए माताएं मोदी को आशीर्वाद देती रहती हैं. इसलिए ये गरीब का बेटा, गरीबों की सेवा में अपना जीवन खपाता रहता है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
12:01 (IST)
एक समय था जब बिहार की पहचान बहुत सी नकारात्मक बातों से होने लगी थी. इस पहचान के जिम्मेदार कौन थे? मुझसे ज्यादा पहले के हालातों को बिहार से लोग जानते हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा दुनिया में कहीं पर भी हो, इन बातों को भली-भांति जानता है. आज बिहार की पहचान बदल रही है- मोदी
11:59 (IST)
आज बिहार देश के उन कुछ राज्यों में जहां गैस ग्रिड कनेक्टिविटी का बहुत ज्यादा विस्तार होने जा रहा है. आज बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का बहुत बड़ा लाभार्थी बन रहा है- मोदी
11:50 (IST)
अपने महल बनाने वाले, रिश्तेदारों के महल बनाना, सब कुछ अपने कुनबे के लिए करने वालों ने गरीबों का दर्द नहीं समझा- मोदी
11:46 (IST)
झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों के क्या-क्या सपने दिखाए. चुनाव से पहले कहते थे गरीबी हटाएंगे, किसान का कर्जा माफ करेंगे, टैक्स कम करेंगे. बातें बहुत कीं, लेकिन इतिहास गवाह है, दस्तावेज गवाह हैं कि इन्होंने इसमें से एक भी काम नहीं किया, सिर्फ लोगों को गुमराह किया- मोदी
11:41 (IST)
कांग्रेस किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश कर रही है- मोदी
11:41 (IST)
आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा में दोनों को मिला दें तो तब भी कांग्रेस के पास 100 सांसद भी नहीं है. ये हाल कांग्रेस का जनता ने किया है- मोदी
11:39 (IST)
झूठ बोल-बोलकर कांग्रेस ने लोगों को सपने दिखाए, चुनाव आने पर गरीब हटाने, वन पेंशन लाने, टैक्स कम करने की बातें बहुत कीं. मगर इन्होंने एक भी काम नहीं किया- मोदी
11:37 (IST)
बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है, जनता लक्ष्य जिस तरह से लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर किसी तरह से सत्ता हथिया लेना है- मोदी
11:30 (IST)
बीता दशक बिहार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए था, नीतीश कुमार और उनकी पूरी टीम ने जनता की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी- नीतीश
11:27 (IST)
आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का शासन लाने वाले जीत रहे हैं- मोदी
11:26 (IST)
आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक जीत रहा है- मोदी
11:26 (IST)
आज बिहार में अहंकार हार रहा है और परिश्रम फिर से जीत रहा है- मोदी
11:25 (IST)
बिहार की जनता जानती है कौन विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन परिवार के विकास लिए- मोदी
11:25 (IST)
आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो फिर से बिहार को लालच भरी नजरों को देख रहे हैं- मोदी
11:24 (IST)
बिहार की जनता ने जंगलराज वालों को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है- मोदी
11:23 (IST)
बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है कि राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है- मोदी
11:22 (IST)
अररिया के साथ-साथ पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित अनेक जिलों के लोग आज यहां मौजूद हैं. इससे भी ज्यादा लोग अलग-अलग स्थान पर डिजिटल माध्यम से आज इस सभा से जुड़े हैं. मैं आप सभी को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं- मोदी