PM मोदी का ममता पर निशाना: ‘2 मई नजदीक आते-आते बढ़ रही दीदी की बौखलाहट, क्या दूसरी सीट से भी लड़ेंगी चुनाव?’

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला होला. उन्होंने कहा कि अभी मतदान के लिए नामांकन जारी है. यह सुना जा रहा है कि आप अचानक दूसरी सीट पर नामांकन भरने जा रही हों. क्या आप दूसरी जगह जा रही है? एक जगह गईं और वहां की जनता ने ताकत दिखा दिया है. हावड़ा के उलबेड़िया में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे दो मई आ रही है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा, “पहले चरण के मतदान के बाद दीदी को अंदाजा लग चुका है. अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ. हम सभी ने देखा है. यह दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी है. यह देखाता है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.” पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में यदि किसी को अंतिम संस्कार कराना है, तो उसे भी कटमनी देना पड़ता है. ऐसे माहौल में क्या बंगाल में निवेश हो सकता है. ऐसे माहौल में निवेश का माहौल कैसे बनेगा. उद्योग पिछले 10 साल में फला-फूला है. वसुली, माफिया उद्योग और तस्करी उद्योग है. गरीब से उसका भविष्य छीन लिया है. जैसे जैसे दो मई का दिन करीब आ रहा है दीदी की बखौलाहट बढ़ती जा रही है. दीदी, कभी मुझे बाहरी कहती है, तो कभी टूरिस्ट कहती है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिस बंगाल की धरती ने जय हिंद और बंदे मातरम का नारा दिया है. उसकी दीदी की इतनी संकीर्ण सोच. उसके सोच आपके अपने लगते हैं. भारतवासी के संतानों को आप टूरिस्ट कहती हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी-बाहरी बोल कर देश के लोगों में भेद करना बंद करें. संविधान का अपमान करना बंद करें.  उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने 10 साल का हिसाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि आलू किसानों और जूट किसानों को तोलाबाजों ने बर्बाद कर दिया है. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनका विकास किया जाएगा. दीदी ने बंगाल के किसानों के साथ विश्वासघात किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का सपना हमारा बहुत बड़ा है. इसलिए इस बार जोर से छाप.. कमल छाप… उन्होंने कहा कि दो मई के बाद यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और देख लेना है कि भाइपो विंडो बंद होगा और निवेश का विंडो खुलेगा. उद्योग का विंडो खुलेगा. आप डरें नहीं. आप निश्चित होकर वोट दें. दूसरी ओर, टीएमसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत रही है और वह राज्य के किसी दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here