प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेका गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछे तो कुछ पार्टी से जुड़े। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ हुई टिफिन बैठक में खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई। प्रधानमंत्री के साथ टेबल पर चार कार्यकर्ता भी थे। प्रधानमंत्री ने सभी से बारी-बारी उनके कार्यक्षेत्र के साथ ही उनके क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली।
शुक्रवार की रात में बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री के साथ पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की टिफिन बैठक हुई। प्रधानमंत्री के साथ टेबल पर मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता और पार्षद कुसुम पटेल बैठी थीं। मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा ने बताया कि सभी लोग अपना-अपना टिफिन लेकर आए थे। प्रधानमंत्री के टिफिन में रोटी, मिक्स सब्जी, खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी थी। उन्होंने केवल खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई। मैंने ही उनको भोजन भी परोसा था।

पार्षद सिद्धनाथ शर्मा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री के ठीक बगल में ही बैठे थे। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि अब तक कितनी बैठक हो चुकी है तो मैंने उनको बताया कि अभी दो बैठकें ही हुई हैं। पीएम ने दूसरा सवाल पूछा कि आप लोगों को कितना मानदेय मिलता है तो मैंने कहा कि मैं तो अभी नया-नया हूं, लेकिन मुझे पता चला है कि शायद 1500 रुपये मानदेय मिलते हैं। इस पर प्रधानमंत्री मुस्कुराए भी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सबका हाल जाना और मिशन 2024 की तैयारी में जुटने का आह्नवान किया।
टिफिन बैठक के बाद खिले हुए थे चेहरे
प्रधानमंत्री के साथ बरेका में टिफिन बैठक से बाहर निकलने के बाद पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और पार्षदों के चेहरे खिले हुए थे। हर किसी के चेहरे पर प्रधानमंत्री के साथ समय गुजारने का उल्लास साफ नजर आ रहा था। टिफिन बैठक में भाजपा महानगर इकाई के करीब 120 पदाधिकारी शामिल हुए हैं।