पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर से हुए ‘गायब’

इस्लामाबाद :तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan Prime Minister Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुंची. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पुलिस के उनके आवास पर पहुंचने के बाद पीटीआई कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने की अभी कोई योजना नहीं है. बताया जाता है कि पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची है. इस वजह से इमरान खान पर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है. हालांकि इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले.

इस संबंध में कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि खान को 7 मार्च तक पेश करें. वहीं पुलिस के आईजी का कहना है कि पुलिस बिना इमरान खान की गिरफ्तार किए नहीं लौटेगी. साथ ही पुलिस ने कहा है कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा. पुलिस टीम का नेतृत्व एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसी क्रम में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची थी.

वहीं पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा है कि यदि सरकार पूर्व पीएम इमरान खान के विरुद्ध कदम उठाती है तो पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब हो जाएगी. उन्होंने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें बल्कि समझदारी से काम लें. इसको लेकर फवाद चौधरी ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि कोर्ट का वारंट हाजिरी के लिए था. लेकिन गिरफ्तारी की पुलिस की कोशिश अवैध थी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. इतना ही नहीं इमरान खान पर तोशखाने में रखे गए तोहफों (जिसमें उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री होने के नाते मिली एक महंगी ग्राफ घड़ी भी शामिल है) को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप लगाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here