एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजा दूसरा नोटिस

मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा नोटिस जारी किया है। यह कदम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उठाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि 36 साल के कुणाल को खार पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। यह शिकायत शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने दर्ज की थी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कुणाल को पूछताछ के लिए कब बुलाया गया है।

मंगलवार को पुलिस ने कुणाल को पहला नोटिस भेजा था। सूत्रों के मुताबिक कुणाल ने इसके जवाब में एक हफ्ते का समय मांगा था,  लेकिन पुलिस ने अब उन्हें दूसरा नोटिस थमा दिया है। यह मामला तब गरमाया, जब कुणाल ने अपने हालिया शो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। मुंबई के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड इस शो में उन्होंने शिंदे का नाम लिए बिना उनकी राजनीतिक यात्रा पर चुटकी ली थी। उन्होंने 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत और महा विकास आघाड़ी सरकार गिराने की घटना को लेकर भी एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। 

कुणाल के शो से खड़ा हुआ सियासी तूफान

अपने शो में कुणाल ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी बनाई और शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ कहकर पुकारा था। उन्होंने शिवसेना में 2022 और एनसीपी में 2023 की टूट पर भी मजाक उड़ाया था। उनके इस अंदाज ने महाराष्ट्र में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस शो के बाद शिवसेना समर्थक काफी नाराज नजर आए। उन्होंने रविवार रात खार के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां शो हुआ था। साथ ही, उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया, जिसमें यह क्लब है।

पुलिस ने अब तक की ये कार्रवाई

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया। दूसरी ओर, शिंदे गुट के 40 कार्यकर्ताओं पर शो के वेन्यू में तोड़फोड़ के लिए मामला दर्ज हुआ है। सोमवार को पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। उसी दिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here