पूरन की विस्फोटक पारी, केकेआर गेंदबाजों की जमकर पिटाई

निकोलस पूरन…इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्यों 21 करोड़ रुपये दिए हैं इसका अंदाजा एक बार फिर पूरी दुनिया को हो गया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. पूरन की पारी इतनी ताबड़तोड़ रही कि कोलकाता की टीम के खिलाफ लखनऊ ने 20 ओवर में 238 रन कूट डाले. पूरन ने अपनी इस पारी के साथ ही एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी मिचेल मार्श को पछाड़ा.

पूरन की पराक्रम

निकोलस पूरन ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर के गेंदबाजों का मानो मजाक ही बना दिया. एडेन मार्करम और मिचेल मार्श के बीच हुई 99 रनों की साझेदारी के बाद 11वें ओवर में पूरन ने क्रीज पर कदम रखा और वो आते ही कहर बरपाने वाली बल्लेबाजी करते नजर आए. इस खिलाड़ी ने पहला छक्का 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर लगाया. इसके बाद उन्होंने किसी को नहीं छोड़ा. वरुण के ओवर में दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने सुनील नरेन के ओवर में दो सिक्स जड़े. इसके बाद हर्षित राणा के ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने अर्धशतक के बाद भी बेफिक्री से बल्लेबाजी करना जारी रखा लेकिन वो शतक तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि वो अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब हुए.

पूरन का कमाल

निकोलस पूरन ने अपनी 87 रनों की पारी के दौरान आईपीएल की ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पोजिशन फिर हासिल की. पूरन इस सीजन 24 छक्कों की मदद से 288 रन बना चुके हैं. पूरन का बैटिंग एवरेज 71 से ज्यादा का है और उनका स्ट्राइक रेट 225.98 है. पूरन इस सीजन पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और उनकी ये फॉर्म लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बहुत ही अच्छी बात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here