बचत योजनाओं में स्थिर और भरोसेमंद विकल्प तलाशने वालों के लिए डाकघर की योजनाएं लंबे समय से लोकप्रिय रही हैं। खासतौर पर मध्यवर्गीय परिवार, जो अपनी मेहनत की पूंजी को सुरक्षित रखते हुए नियमित आय चाहते हैं, उनके लिए ये योजनाएं बेहतर मानी जाती हैं।
इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, जिसमें निवेशक को हर महीने निश्चित ब्याज मिलता है और पांच साल की अवधि पूरी होने पर मूलधन भी लौटा दिया जाता है। वर्तमान में इस योजना पर 7.4% वार्षिक ब्याज दर तय है, जो मासिक आधार पर निवेशक के खाते में जमा होती है।
निवेश और सीमा
इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। एकल खाते में अधिकतम ₹9 लाख और संयुक्त खाते में ₹15 लाख तक निवेश की अनुमति है।
आय का गणित
यदि कोई निवेशक अधिकतम ₹9 लाख जमा करता है तो उसे लगभग ₹5,500 प्रति माह की निश्चित आय होगी। वहीं, संयुक्त खाते में ₹15 लाख निवेश करने पर करीब ₹9,250 मासिक प्राप्त होंगे। ब्याज राशि मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर निकाली जा सकती है।
मूलधन की वापसी
यह योजना पांच वर्ष की होती है। खाता खुलने के एक माह बाद से ब्याज का भुगतान शुरू हो जाता है और अवधि पूरी होने पर संपूर्ण निवेशक राशि बिना किसी कटौती के वापस कर दी जाती है। इस तरह निवेशक को पांच साल तक नियमित आय के साथ मूलधन की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहती है।