अमेरिका जाने वाली डाक सेवा ठप, इंडिया पोस्ट ने बुकिंग पूरी तरह बंद की

अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता के चलते इंडिया पोस्ट ने अमेरिका भेजी जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। डाक विभाग ने रविवार को जारी बयान में बताया कि फिलहाल न तो पत्र, न दस्तावेज और न ही गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकते हैं।

पहले केवल महंगे गिफ्ट आइटम पर रोक

पहले इंडिया पोस्ट ने केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई थी, लेकिन अब यह प्रतिबंध सभी प्रकार की डाक पर लागू कर दिया गया है। इसका कारण अमेरिका के कस्टम विभाग की नई प्रक्रिया को लेकर नियमों की स्पष्टता का अभाव है। इसी कारण एयरलाइंस भी अमेरिका के लिए पार्सल परिवहन नहीं कर रही हैं।

नोटिस की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला

डाक विभाग ने बताया कि 22 अगस्त को जारी नोटिस की समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया है। लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं और अस्पष्ट नियमों के कारण फिलहाल सभी श्रेणियों की डाक सेवा पूरी तरह रोक दी गई है।

बुक हो चुके पार्सल का निपटारा

जिन ग्राहकों का सामान पहले ही बुक हो चुका है लेकिन भेजा नहीं जा सका है, उन्हें पूरा पैसा लौटाया जाएगा। विभाग ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नियम स्पष्ट होते ही सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

ट्रंप प्रशासन के आदेश का प्रभाव

30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने आदेश जारी किया था, जिसके तहत 29 अगस्त से 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर अमेरिका में कस्टम ड्यूटी अनिवार्य कर दी गई। इसके साथ ही ड्यूटी वसूलने और अमेरिकी कस्टम विभाग में जमा करने की जिम्मेदारी कैरियर्स और योग्य पार्टियों को सौंपी गई।

हालांकि, 15 अगस्त को अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसमें कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं जैसे योग्य पार्टियों की नियुक्ति और ड्यूटी वसूली की तकनीकी व्यवस्था स्पष्ट नहीं थी। यही वजह रही कि 25 अगस्त से एयरलाइंस ने अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here