प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक को लाया गया नैनी जेल

कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाया गया।  इस दौरान बीच में उसकी गाड़ी धक्का प्लेट हो गई थी, जिससे माफिया सहम गया था कि कहीं गाड़ी पलट न जाए। पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर अतीक की गाड़ी को स्टार्ट किया। नैनी जेल पहुंचने पर माफिया अतीक अहमद ने कहा कि सरकार मिट्टी में मिलाने की बात कर रही है वह मिट्टी में तो पहले ही मिल चुका है।

मुझको परेशान किया जा रहा है। कोई साजिश जेल  से रची जा रही है। मेरे पूरा परिवार परेशान है। मैने जेल से किसी को फोन नहीं किया। वहां पर जैमर लगा हुआ है। मैं छह साल से जेल में हूं कैसे साजिश रच सकता हूं। पुलिस मेरे पूरे परिवार को परेशान कर रही है।

अशरफ को भी लाया गया नैनी जेल
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशरफ को भी नैनी जेल लाया गया। बरेली से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस उसे प्रयागराज के लिए लेकर पहुंची। अतीका का भाई अशरफ शाम को सात बजकर 39 मिनट पर नैनी जेल पहुंचा। 

अतीक का बेटा अली भी है नैनी जेल में बंद
माफिया अतीक अहमद का एक बेटा अली भी नैनी जेल में बंद है। रिश्तेदार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वह जेल में बंद है। पुलिस ने उसके ऊपर इनाम घोषित किया था, इसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अतीक, अशरफ और अली तीनों को अलग-अलग बैरक में रखने की व्यवस्था की गई है।

 अतीक के कई ठिकानों पर ईडी ने की है छापेमारी

माफिया अतीक अहमद के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। घर से क्या बरामद हुआ है इसका खुलासा तो नहीं हो सका है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक करीब 75 लाख रुपये ईडी ने उसके घर से बरामद किए हैं। ईडी ने अतीक कई ठिकानों के खंगाला और उसकी बैनामी संपत्तियों का पता लगाया है। ईडी ने प्रयागराज के सबसे बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के यहां छापा मारा। इसके अलावा अतीक अहमद से जुड़े कई लोगों के यहां छापेमारी की गई। सीआरपीएफ ने पीवीआर सहित कई माल के मालिक संजीव अग्रवाल के बंगले को दोपहर में ही कब्जे में ले लिया था। आरोप है कि संजीव अग्रवाल ने नजूल की जमीन पर अपनी अधिकतर संपत्ति खड़ी की है। संजीव के यहां छापेमारी में ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here