प्रयागराज: किराए के कमरे में नर्सिंग छात्रा का सड़ा हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज, नैनी। नैनी थाना क्षेत्र की एडीए कॉलोनी स्थित जान्हवी अपार्टमेंट में सोमवार शाम एक नर्सिंग छात्रा का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव से दुर्गंध उठने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 22 वर्षीय नूपुर के रूप में हुई है, जो मेजा के ऊंचडीह गांव निवासी दिलीप कुमार की पुत्री थी। नूपुर नैनी स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी और पिछले चार महीनों से जान्हवी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर किराए पर रह रही थी। जानकारी के मुताबिक, यह कमरा किसी सुनील सिंह के नाम पर किराए पर लिया गया था, जिसने नूपुर को सबलेट कर रखा था।

पड़ोसियों का कहना है कि नूपुर पिछले चार दिनों से दिखाई नहीं दी थी। सोमवार को कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, जो काफी हद तक सड़ चुका था। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।

नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतका का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here