राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक खेत में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई है। भारतीय वायुसेना के एमआई-35 अटैक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हनुमानगढ़ जिले में संगरिया इलाके के गांव धोलीपाल-किकरवाली के बीच हुई है। पांच वायु सैनिकों को लेकर उड़ाने वाले इस हेलीकॉप्टर की खेत में लैंडिंग की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच में चल सकेगा।
सभी वायुसैनिक सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की भी सफल लैंडिंग हुई है।
उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ सीमावर्ती जिले श्रीगंगागनर से लगता हुआ है। भारत-पाकिस्तान सीमा हनुमानगढ़ से ज्यादा दूर नहीं हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर लगते हैं। यहां पर भारतीय वायुसेना का एयरबेस भी बना हुआ है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान अक्सर उड़ाते नजर आते हैं। पिछले दिनों तो बाड़मेर में वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर विमान क्रैश ही हो गया था, जिसमें दो पायलट विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदवितिया बल को जान गंवानी पड़ी थी।
बता दें कि गांव में अचानक वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर पहुंचे, मगर किसी को भी हेलीकॉप्टर के नजदीक नहीं जाने दिया गया। उधर, सूचना पाकर भारतीय वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई।