राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया

देश केराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज रविवार को महाराष्‍ट्र के नागपुर दौरे पर है, इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत किया।

नागपुर में नए IIM परिसर का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नए IIM परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना संबोधन भी दिया।

मुझे विश्वास है कि यह सिर्फ शैक्षणिक प्रशिक्षण मैदान न रहकर छात्रों को जीवन जीने का नया नज़रिया भी देगा। मैं केंद्र और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को सराहा और प्रोत्साहित किया जाता है।

32 एकड़ जमीन पर बना IIM का नया परिसर

जानकारी के लिए बताते चलें कि, पहले आइआइएम नागपुर का पहला कैंपस बजाज नगर स्थित वीएनआईटी के परिसर में था। राज्य सरकार की ओर से IIM को स्थायी कैंपस के लिए नागपुर स्थित दहेगांव में जमीन दी। नागपुर में बना यह IIM परिसर दाहेगांव मौजा में स्‍थित है।IIM के इस परिसर में 600 छात्रों की क्षमता की सुविधाओं के साथ 132 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।

इस परिसर में एकेडमिक काम्प्लेक्स, लाइब्रेरी और फैकल्टी हाउसिंग जैसी कई नई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है।इसके अलावा इस परिसर में कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

IIM के इस नए परिसर का शिलान्यास साल 2019 को 6 मार्च को किया गया था।

राष्ट्रपति कोविंद के आज नागपुर दौरे से पहले आइआइएम नागपुर ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि, ”भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के हाथों मिहान में IIM नागपुर के नए कैंपस का उद्घाटन आज होगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी नागपुर पहुंचकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here