राष्ट्रपति जैसलमेर पहुंचीं, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की अगवानी

राष्ट्रपति मूर्मू आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंची हैं। यहां पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। अपने एक दिवसीय दौरे में वे पोकरण आर्मी रेंज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और फिर पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

जैसलमेर में राष्ट्रपति मुर्मू ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भी शिरकत करेंगी और फिर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक की ओर से 100 करोड़ रुपए का ऋण, 40 करोड़ की आजीविका संवर्धन सहायता और राजस्थान महिला निधि ऋण के 10 करोड़ की राशि के चेक वितरित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here