ग्रैंड-मास्टर प्रगनाननंदा और उनके माता-पिता से मिले प्रधानमंत्री मोदी

शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद से ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रगनाननंदा को वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूदा विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, प्रतियोगिता में उनकी प्रभावशाली यात्रा ने उन्हें बहुत प्रशंसा दिलाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर कई बार युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रगनाननंदा की प्रशंसा की थी। अब उन्होंने गुरुवार को प्रगनाननंदा और उनके माता-पिता दोनों से मुलाकात की है। प्रगनाननंदा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना एक बड़ा सम्मान था। मेरे और मेरे माता-पिता के लिए प्रोत्साहन के सभी शब्दों के लिए धन्यवाद सर।”

इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर  पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-  आज शाम सात बजे, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए। प्रगनाननंदा और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। आप जुनून और दृढ़ता का परिचय देते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि कैसे भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त कर सकता है। आप पर गर्व है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here