जापान में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किशिदा को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को पत्र लिखकर 1 जनवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद जापान और उसके लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की, जिसमें 90 से अधिक लोग मारे गए। सूत्रों के हवाले से बताया कि अपने पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित जापान को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है क्योंकि नई दिल्ली एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदार के रूप में टोक्यो के साथ अपने संबंधों को महत्व देती है।

पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं 1 जनवरी को जापान में आए बड़े भूकंप के बारे में जानकर बहुत दुखी और चिंतित हूं। मैं अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम जापान और आपदा से प्रभावित उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। 1 जनवरी को जापान में इशिकावा प्रान्त में नोटो प्रायद्वीप के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जो एक सदी से भी अधिक समय में इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था, जिसमें 92 लोग मारे गए। 

सरकार के अनुसार, 240 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं और 33,000 लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। अधिकारियों ने भूकंप बचाव कार्यों में भाग लेने वाले आत्मरक्षा बलों के कर्मियों की संख्या भी दोगुनी कर 4,600 कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here