शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट पर रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री और आईटी मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र एक सांसद के रूप में नहीं बल्कि एक नागरिक के तौर पर भेजा है। इसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ खड़े रहने के प्रयासों के बीच भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना विश्वासघात जैसा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार “भारत प्रथम” के दृष्टिकोण को अपनाएगी और देश की अपेक्षाओं के अनुरूप कदम उठाएगी।
सांसद ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की भागीदारी पर गहरी निराशा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई और खेल मंत्रालय खेल भावना का बहाना लेकर आतंक फैलाने वाले देश के खिलाफ नैतिक साहस दिखाने में विफल रहे हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र में पाकिस्तान के पिछले व्यवहार का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हॉकी टीम ने एशिया हॉकी कप में भारत में खेलने से इनकार किया था और 1990-91 में भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट कप का बहिष्कार किया था। उन्होंने बताया कि इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा है जहां देशों ने खेल से ऊपर अपने सिद्धांतों को प्राथमिकता दी।