पंजाब निकाय चुनाव LIVE: अबोहर में 50 में से 36 सीटों पर कांग्रेस आगे, कब्जा तय

पंजाब में हाल ही में आयोजित नागरिक निकाय चुनावों के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे. पंजाब में 100 से ज्यादा निकाय प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 82.99 फीसदी मतदान मानसा जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम एसएएस नगर (60.08 फीसदी) में दर्ज किया गया. 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के आठ नगर निगमों में 9,222 उम्मीदवार 2,302 वार्डों में चुने जाने के लिए मैदान में हैं.

कपूरथला नगर निगम में 2 सीटों पर कांग्रेस आगे

कपूरथला नगर निगम में 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, अन्य सीटों पर मतगणना जारी.

मोगा में कांग्रेस 13 और अकाली दल 15 सीटों पर आगे

मोगा नगर निगम में कांग्रेस और अकाली दल में कांटे की टक्कर जारी. कांग्रेस 13 और अकाली दल 15 सीटों पर आगे.

सुजानपुर नगर काउंसिल में 8 पर कांग्रेस, 6 पर जीती BJP

सुजानपुर नगर काउंसिल में 8 सीटों पर कांग्रेस जीती. 6 सीटों पर बीजेपी, जबकि एक अन्य सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत. राजपुरा नगर काउंसिल में कांग्रेस की जीत.

अबोहर में 50 में से 36 सीटों पर कांग्रेस आगे

अबोहर नगर निगम में 50 में से 36 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही हैं. अबोहर नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा तय.

बठिंडा नगर निगम में 9 सीटों पर कांग्रेस आगे

बठिंडा नगर निगम में 9 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, अन्य सीटों पर मतगणना जारी. कुल 50 सीटें हैं, पायल नगर काउंसिल में कांग्रेस की जीत.

विधायक की पत्नी नगर निगम चुनाव हारीं

मोगा के कांग्रेस विधायक हरजोत कमल की पत्नी नगर निगम चुनाव हारीं.

अबोहर में कांग्रेस 17 वार्डों में आगे

अबोहर में कांग्रेस 17 वार्डों में आगे. दोराहा में 15 में से नौ सीटों पर कांग्रेस आगे. समरला में पंद्रह वार्डों में से दस में आगे.

जलालाबाद में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे, अकाली को 4 पर मिली जीत

जलालाबाद नगर काउंसिल जहां पर सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ था, वहां पर कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अकाली दल को सिर्फ 4 सीटें ही मिली हैं. यहां कुल 17 सीटें है.

होशियारपुर नगर निगम में कांग्रेस आगे

होशियारपुर नगर निगम में कांग्रेस आगे. कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी. बीजेपी ने भी होशियारपुर नगर निगम में 3 सीटें जीती.

अमरिंदर सरकार के सेमीफाइनल हैं ये चुनाव

राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले ये चुनाव अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के लिए एक ‘सेमीफाइनल’ हैं, जो कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों की नाराजगी को अपनी भुनाने की कोशिश में है

मोगा के वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के उम्मीदवार जीते

पंजाब के मोगा में नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने खाता खोला. वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के उम्मीदवार जीते.

किसानों के विरोध का सामना कर रही BJP भी मैदान में

विवादित केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही BJP भी मैदान में है. यह अकालियों के बिना दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ रही है, जो कि एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी हैं, जिन्होंने कृषि कानूनों को लेकर पार्टी से किनारा कर लिया.

शहरी स्थानीय निकायों में मुकाबला कांग्रेस, AAP और अकाली दल के बीच

शहरी स्थानीय निकायों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है.

71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था

बूथ कैप्चरिंग और झड़प के आरोपों के बीच, राज्य में 14 फरवरी को 39,15,280 मतदाताओं के मत डालने के साथ 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कांग्रेस के जगबीर सिंह ने गुरदासपुर के वार्ड नंबर 8 पर जीत दर्ज की

कांग्रेस के जगबीर सिंह ने गुरदासपुर के वार्ड नंबर 8 पर जीत दर्ज की, लुधियाना में भी पार्टी 1, 4, 5, 7 में जीती.

पंजाब निकाय चुनाव में नगर निगम के नतीजे इसलिए अहम

पंजाब निकाय चुनाव में नगर निगम के नतीजे इसलिए अहम हैं, क्योंकि जिन 7 नगर निगमों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं वो सब पंजाब के बड़े शहर हैं और यहां पर 50-50 काउंसलर हर नगर निगम से जीतकर आएंगे जो अपना मेयर चुनेंगे. जबकि एक अन्य बड़े नगर निगम मोहाली के नतीजे कुछ बूथों पर री-पोलिंग की वजह से गुरुवार को घोषित होंगे. इसके साथ ही 109 नगर काउंसिल और नगर पंचायत में कुल 1902 सीटें हैं. ज्यादातर नगर काउंसिल और नगर पंचायत में 15-15 सीटें हैं, जबकि कुछ चुनिंदा नगर काउंसिल में जनसंख्या के हिसाब से सीटों की संख्या ज्यादा है. सबसे अहम नतीजे नगर निगम के ही आने वाले हैं.

मतगणना के दौरान माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त

संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए हैं.

वोटों की गिनती सुबह नौ बजे से शुरू होगी

वोटों की गिनती सुबह नौ बजे से शुरू होगी. शाम पांच तक सभी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ये चुनाव हिंसा के चलते खासे चर्चा में रहे. इसलिए रिजल्ट के दिन भी कड़ी सुरक्षा रखी गई है.

मोहाली नगर निगम में गड़बड़ी के बीच 17 फरवरी को रीपोलिंग

मोहाली नगर निगम के कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत की वजह से राज्य चुनाव आयोग ने वहां 17 फरवरी को री-पोलिंग करवाने का ऐलान किया है. इस वजह से मोहाली नगर निगम की मतगणना अब 18 फरवरी को होगी. अन्य सभी 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के साथ ही 7 नगर निगमों की मतगणना आज ही होगी और नतीजे भी आज ही घोषित होंगे.

8 नगर निगमों में से 7 के ही नतीजे आज

पंजाब में 8 नगर निगमों अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा में से 7 के ही नतीजे आज घोषित होंगें.

इस चुनाव परिणाम का असर विधानसभा चुनावों पर होने की उम्मीद

किसान आंदोलन के बीच में हो रहे पंजाब के निकाय चुनाव वैसे के परिणाम से जो संदेश सामने आएगा, उसका असर 2022 के असेंबली चुनाव पर पड़ेगा. अकाली दल ने किसानों की नाराजगी से बचने के लिए बीजेपी से अपना दामन छुड़ा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here