चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पहुंचते ही अरविन्द केजरीवाल ने लोगों के लिए अपनी योजनाएं खोल दी है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के लिए 3 बड़े ऐलान किए है। केजरीवाल ने कहा कि यह ‘केजरीवाल की गारंटी है कोई कैप्टन के वायदे नहीं’। उन्होंने कहा कि पुराने जितने भी कनैक्शन काटे गए हैं, उन सभी को फिर से बहाल किया जाएगा। साथ ही पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने सरप्लस बिजली का वादा किया। दूसरी योजना में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंजाब के 80% परिवारों का बिल जीरो होगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो बकाया बिल सभी का माफ़ होगा।