कतर एयरवेज की एक उड़ान में आज टर्बुलेंस के कारण 12 यात्री घायल हो गए। विमान दोहा से आयरलैंड जा रही थी। डबलिन हवाईअड्डे ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि, विमान सुरक्षित और निर्धारित समय पर हवाईअड्डे पर लैंड की।
तुर्किये के ऊपर टर्बुलेंस का करना पड़ा सामना
डबलिन हवाईअड्डे ने आगे बताया कि लैंडिंग के बाद आपातकालीन सेवाओं ने जिम्मा संभाला, जिसमें हवाईअड्डा पुलिस, अग्निशमन और बचाव विभाग शामिल थे। हवाईअड्डे के मुताबिक, उड़ान के दौरान तुर्किये के ऊपर पहुंचने पर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिस वजह से छह यात्रियों और छह चालक दल कुल 12 लोग घायल हो गए।